4:08 am Wednesday , 29 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी – युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने में एक पर नामजद रिपोर्ट

।****** उझानी बदांयू 27 जनवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नानाखेड़ा निवासी राजवीर कश्यप ने कादर चौक थाने के गांव भूडाभदरोल निवासी वीरपाल पर अपने बेटे शिवा पर 23-1-2025 को बाइक में पेट्रोल डलवाते वक्त कहा-सुनी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई
है।