4:16 am Wednesday , 29 January 2025
BREAKING NEWS

एस के बी इंटर कॉलेज रियोनाई में हर्षोल्लास से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

उघैती-आज क्षेत्र के गांव रियोनाई में स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लाह से मनाया सर्वप्रथम कॉलेज के चेयरमैन महेश सक्सेना ने कॉलेज प्रागंण में ध्वजारोहण किया कॉलेज के डायरेक्टर शेखर सक्सेना ने बच्चो को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया एवं एमडी आशीष सक्सेना ने छात्र छात्राओं को देश के अमर सिंग शहीदों के बारे में बताया एवं शहीदों के नारों एवं विगत दिनों देश के लिए शहीद हुए क्षेत्र के मोहित राठौर के जयकारों से कॉलेज प्रागंण गूंज उठा इस मौके पर प्रधानाचार्या शिल्पी सक्सेना उप प्रधानाचार्य ओम किशन शर्मा जूनियर वर्ग एडमिनिस्ट्रेटर जे पी सिंह प्राइमरी वर्ग एडमिनिस्ट्रेटर दिनेश माथुर जूनियर कॉर्डिनेटर गौरव माथुर,प्राइमरी कॉर्डिनेटर अंबिका चौहान प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर गुंजन शर्मा ,सचिनजाट,अवधेश,उमेश,
अर्पित,सारांश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।