बिसौली बदायूं। नगर के ए.आर फिलिंग सेंटर पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समाजसेवी एवं डीलर रवि प्रकाश अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। श्री अग्रवाल ने कहा आज का दिन भारतवासियों के लिए खुशियों का पल और भारत के भविष्य के लिए सपने को साकार करने का संकल्प लेने का दिन है। रोहित कुमार अग्रवाल ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। इसी उपलक्ष्य में देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर मुकुंद प्रकाश अग्रवाल, धर्मपाल पाठक, अक्षय, सचिन शर्मा, सुखवीर, देवेंद्र, किशोर, नरवीर, प्रेमवीर, बिजेंदर, विपिन, धर्मेंद्र, सोमपाल, प्रशांत, रामू, नन्हे, राम खिलाड़ी, शिशुपाल आदि उपस्थित रहे।