।***** उझानी बदांयू 26 जनवरी। नगर के संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में 76 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रध्वजारोहण एवं सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल, श्रीमती रानी सिंह पुंडीर उपाध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता, डॉ ब्रिजेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, रामप्रवेश यादव , रेनू सिंह, संदीप सक्सेना,सचिन अग्रवाल, अशोक तोमर एवं विद्यालय प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा, आदि अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कराया गया। अतिथियों को बैज व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अभिभावक,बंधु नगर के गणमान्य नागरिक तथा विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।——————– राजेश वार्ष्णेय एमके
