बिसौली। नगर के रोटरी क्लब द्वारा संचालित दिनेश मधु आखों के अस्पताल पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स व कर्मचारियों ने देश की आन – बान – शान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप रस्तोगी, सचिव अरविंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल राजीव गुप्ता, डा. अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।