10:32 am Monday , 27 January 2025
BREAKING NEWS

बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल अकेडमी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

बिसौली। नगर के पिनेकल इंटरनेशनल अकेडमी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि जोहरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने कहा यह वह दिन है, जब भारत ने अपने संविधान को लागू किया। तत्पश्चात किंडर गार्डन के बच्चों ने नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया। गुड़िया मैडम ने 26 जनवरी के बारे में बच्चो को बताया। कार्यक्रम का संचालन कक्ष 10 के छात्र हर्ष कुमार सैनी तथा छात्र सौम्या सिंह ने किया। इस अवसर पर सत्यम उपाध्याय, शरद यादव, पोरुश, वेंकटेश, केशव, गीता, ज्योति, शालिनी, प्रतिभा, अमित, गुड़िया, स्नेहा, सलोनी, दीक्षा, अर्चना आदि उपस्थित रहे।