26 जनवरी 76वॉ गणतंत्र दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं महापुरूषों की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया तत्पश्चात् ध्वजारोहण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, लघु नाटिका, काव्यपाठ, भाषण, सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम इतने मनमोहक रहे कि वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इतना ही नहीं N.C.C. के कैडेट्स की परेड भी अत्यंत ही रोमांचकारी रही। इसके अतिरिक्त बच्चों ने भाव व विचार अभिव्यक्ति के माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाने के कारण, त्याग, बलिदान व देश के प्रति हमारा कर्त्तव्य आदि के विषय में जानकारी से अवगत कराने का अद्भुत प्रयास किया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देशभक्त व महापुरूषों की जीवनशैली व उनके त्याग के विषय में बताते हुए उनके द्वारा निर्देशित मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। इस सुअवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी विद्यार्थियों आदि को संबोधित करने हुए गणतंत्र दिवस को मनाने के कारण, हमारा संविधान एवं देश के प्रति हमारा फर्ज़ आदि विषयों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं सभी विद्यार्थियों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन सैफ उद्दीन के द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रमों की तैयारी ईशा शर्मा एवं पुष्पेन्द्र की देख-रेख में हुई। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित कर किया गया।