बदांयू 25 जनवरी। जिसको ढूढा गली गली वह घर के पिछवाड़े मिली। पुलिस ने दावा किया है कि दातागंज क्षेत्र से चालक को नशा सुंघाकर लूटा गया ट्रक गुन्नौर क्षेत्र से पुलिस ने बरामद कर लिया है। बदमाश पकड से बाहर हे उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। थाना मुजरिया मुजरिया क्षेत्रांतर्गत एक ट्रक ड्राइवर के साथ नशीला पदार्थ देकर हुई ट्रक लूट की घटना से सम्बन्धित ट्रक को पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को ट्रक ड्राइवर सरबजीत पुत्र सन्तोख सिंह निवासी मिलकपुर भिवानी खेरा भिवानी हरियाणा को नशीला पदार्थ सूँघाकर कार सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोयाबीन तेल से भरे ट्रक को लूटने की घटना को अंजाम दिया गया।की गई थी, जिसके मुकदमा मुजरिया थाने पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सहसवान व दातागंज पुलिस के निर्देशन में टीमे गठित की गई थीं । घटना से सम्बन्धित ट्रक को गुन्नौर क्षेत्र में बरामद कर लिया गया है तथा अभियुक्तगणों की सीसीटीवी एवं सर्विलांस के माध्यम से तलाश की जा रही है।———————– बदायूं एक्सप्रेस ने दोपहर की खबर मे लिखा था कि जिले में ही कहीं तेल भरे ट्रक को लुटेरों ने रखा होगा जबकि एसओजी, सर्विलांस टीम व पुलिस नोयडा तक के हाइवे किनारे के पेट्रोल पंप ढाबों के सीसीटीवी खंगाल रही थी।