बिजली जेई ने गांव के दो लोगों के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज स्टाफ को बंधक बनाकर कार्य में बाधा डालने की थाने में दी तहरीर
कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव । गांव में सुबह तड़के साढ़े सात बजे चैकिंग करने पहुंची बिजली टीम पर अवैध वसूली का लगा आरोप।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली टीम के कर्मचारी बिना पुलिस के घरों में घुसकर वीडियो बना रहे थे जहां बिजली टीम के कर्माचारी ग्रामीणों से अवैध वसूली भी कर रहे थे। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर बिजली टीम को दौड़ा दिया जिसके बाद बिजली टीम थाने से पुलिस लेकर गांव पहुंची जहां ग्रामीणों की पुलिस व बिजली की टीम से जमकर नोंक-झोंक हुई ।
पूरा मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव असिर्स का है । जहां सुबह तड़के साढ़े सात बजे कुंवर गांव बिजली उपकेंद्र जेई विकास कुमार , उपखंड अधिकारी अमर सिंह, मनीष टीजीटू अन्य लाइनमैन स्टाफ गांव में विद्युत बकाया वसूली बिजली चोरी रोकथाम के लिए गांव पहुंचे थे । ग्रामीणों के अनुसार घरों में घुसकर टीम के लोग वीडियो बना रहे थे । ग्रामीणों का कहना कि घरों में महिलाएं नहा रही थी ।बिजली टीम बिना पुलिस प्रशासन के घरों में घुस रही थी । जहां ग्रामीण इकठ्ठे होकर लामबंद हो गए और उपखंड अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया गाली गलौज करने लगे ।अपने को घिरता देख कुछ बिजली टीम के लोग मौके से भाग गए एसडीओ अमर सिंह भी गाड़ी भगाकर ले गए ।इसकी सूचना जेई विकास कुमार ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी बिजली जेई विकास कुमार और उपखंड अधिकारी अमर सिंह थाने से पुलिस लेकर दुबारा गांव पहुंच पहुंचे और गांव के उपद्रवियों को चिन्हित करा रहे थे जहां एक बार दुबारा फिर ग्रामीणों ने पुलिस के सामने उपखंड अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया और उग्र हो गए इस दौरान उपखंड अधिकारी गाड़ी को भगा कर ले गए । ग्रामीणों ने पुलिस के सामने बिजली टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि घरों में सुबह सुबह महिलाएं नहा रही थी बिजली टीम बिना पुलिस के घरों में घुसकर वीडियो बना रही थी । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के होरी लाल से सात हजार व अन्य लोगों से पांच पांच हजार रुपए की अवैध वसूली भी की गई है पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर बुझाकर मामला शांत कराया।वहीं बिजली
जेई विकास कुमार ने गांव के दंगली पुत्र जग्गू , पप्पू पुत्र अमर सिंह के खिलाफ भीड़ को इकट्ठा कर गाली गलौज व स्टाफ को बंधक बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी अमर सिंह का कहना है कि बकाया वसूली पर टीम के साथ गांव पहुंचे थे जहां एक युवक ने गांव के लोगों को इकठ्ठा कर लिया और गाड़ी को घेर लिया ग्रामीण गाली गलौज करने लगे मारपीट को अमादा हो गए ।इस दौरान पुलिस को बुलाया गया । ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का कार्य किया है जिनके खिलाफ कार्यवाही के लिए थाने में तहरीर दी गई है ।।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव