कुंवर गांव । नवादा बिजली उपकेंद्र के सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव खासपुर गौंटिया के एक महीने से बिजली न आने की समस्या बनी हुई है गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिसपर 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन है ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण बार बार फुंक जाता है ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर फुंक गया अब 15 दिन से ट्रांसफार्मर न बदलने पर गांव में अंधेरा पसरा हुआ है ग्रामीण अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ है । गांव के लोग सदर विधायक महेशचंद्र गुप्ता से भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है । ग्रामीणों के घरों में लगे बिजली उपकरण शोपीस बने हुए हैं । मोबाइल चार्जिंग को भी ग्रामीण इधर उधर भटकते रहते हैं ग्रामीणों ने जल्द ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों से मांग की है।।इस मौके पर शिकायत करने वाले रामनिवास ,जोगराज ,मुन्शीलाल ,गेंदन लाल , सीताराम , नत्थू लाल , महावीर , राजेश कुमार , ब्रजपाल , श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे।।