12:40 pm Sunday , 26 January 2025
BREAKING NEWS

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( सरकारी अस्पताल ) बनवाने की सरकार से मांग

बदायूं लताफ़त हुसैन प्रधान एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूँ ने बैश्य बाड़ा क्षेत्र के लिए एक प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र ( सरकारी अस्पताल ) बनवाने की सरकार से मांग की।
लताफत हुसैन प्रधान एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ने स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार पत्र लिखकर मांग की है कि तहसील सहसवान जनपद बदायूँ के बैश्य बाड़ा क्षेत्र में 52 गाँवों में सभी समुदाय के लाखों लोग निवास करते हैं, लेकिन आज़ादी से लेकर आज तक कोई भी प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल )नहीं है, बैश्य बाड़ा क्षेत्र की जनता को प्रार्थमिक उपचार के लिए भी काफ़ी दूर सहसवान या दहगवां जाना पड़ता है, जिससे वहां की जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी लताफ़त हुसैन प्रधान एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूँ ने बैश्यबाड़ा क्षेत्र के लिए एक इंटर कॉलेज की मांग की थी।