वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 4/25 धारा 191(2)/115(2)/309(4)/127(2)/351(2)/308(2)/351(1) बीएनएस के नामजद/वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र रामनिवास निवासी मौहल्ला नई सराय चौकी के पास थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरणः-*
दिनेश पुत्र राम निवास निवासी मौहल्ला नई सराय चौकी के पास थाना कोतवाली बदायूं
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 4/25 धारा 191(2)/115(2)/309(4)/127(2)/351(2)/308(2)/351(1) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूं
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह
2.निरीक्षक अपराध श्री अशोक कुमार सिंह
4.का0 2123 भूपेन्द्र
5-का0 34 पाती राम