12:54 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

बालाजी मंदिर में हवन-पूजन – भंडारा

इस्लामनगर  : अयोध्या धाम मंदिर में भगवान श्रीराम मंदिर भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक बर्ष होने पर अल्लैहपुर समसपुर स्थित बालाजी मंदिर में हवन-पूजन कर दूध खीर का प्रसाद का भंडारा महंत कृष्ण प्रसाद महाराज ने कराया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओ ने पहुंचकर मंदिर में स्थित बाला जी महाराज व भगवान राम, माता सीता के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। और भंडारे में दूध खीर प्रसाद पाकर पुण्य प्राप्त किया। मंदिर के महंत कृष्ण प्रसाद महाराज ने बताया अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रत्येक वर्ष मंदिर में धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।