10:15 am Monday , 3 February 2025
BREAKING NEWS

रास बिहारी बोस

*25.05.1886 – *21.01.* 1945

*रास बिहारी बोस (Rash Behari Bose) ब्रिटिश राज के खिलाफ एक क्रांतिकारी नेता थे। वह ग़दर विद्रोह के प्रमुख आयोजकों में से एक थे और उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहली भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना की, जिसे बाद में सुभाष चंद्र बोस को भारतीय राष्ट्रीय सेना के रूप में सौंप दिया । उन्होंने हिंदू महासभा की जापानी शाखा की भी स्थापना की, तथा इसके पहले अध्यक्ष बने ।*