6:53 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

अलापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र समेत 02 गिरफ्तार

> *अभियुक्तगण से हुआ चोरी का सामान बरामद ।*

डा0 बृजेश कुमार सिंह – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण में दिनाँक 17.01.2025 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1.फजर अली पुत्र सहनवाज हुसैन निवासी ग्राम गभियाई थाना अलापुर जनपद बदायूं व 2.आरिफ पुत्र सद्दाम निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को दो अवैध तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस तथा सफेद धातु (चांदी) की ज्वैलरी मय लेपटॉप के गभियाई तिराहा थाना अलापुर जनपद बदायूं से गिरफ्तार किया गया ।

*पूछताछ का विवरण -*
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.फजर अली पुत्र सहनवाज हुसैन निवासी ग्राम गभियाई थाना अलापुर जनपद बदायूं व 2.आरिफ पुत्र सद्दाम निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं से सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण द्वारा थाना अलापुर क्षेत्र में हुई चोरियों को करना बताया गया। बरामद माल थाना अलापुर के मु0अ0सं0 538/24 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात से संबंधित चांदी की ज्वेलरी तथा मु0अ0सं0 21/25 धारा 331(4)/305/317(4) बीएनएस बनाम अज्ञात से संबंधित एक अदद लेपटॉप बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.फजर अली पुत्र सहनवाज हुसैन निवासी ग्राम गभियाई थाना अलापुर जनपद बदायूं 2.आरिफ पुत्र सद्दाम निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं

*बरामदगी का विवरण -*
1. दो तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस
2. एक लैपटॉप
3. एक चांदी की प्लेट
4. तीन जोड़ी पायल
5. अन्य चांदी की ज्वेलरी

*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1. उ0नि0 श्री राजेंद्र सिंह
2. उप निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह
3. उप निरीक्षक श्री रामनाथ कनोजिया
4. हे0का0 अवधेश
5. का0 कुलदीप
6. का0 हरेंद्र