2:14 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय कार्यालय अधीक्षक राजीव गुप्ता हुए सेवानिवृत

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से कार्यालय अधीक्षक एवं सीनियर स्टाफ राजीव गुप्ता की सेवानिवृत्ति हुई।जिसमें प्राचार्या महोदया प्रोफेसर इन्दु शर्मा, अध्यक्ष विशाल रस्तोगी, सचिव गौरव रस्तोगी, महाविद्यालय एवं कार्यालय स्टाफ सम्मिलित हुआ। श्री राजीव गुप्ता जी की ओर से उनकी पत्नी श्रीमती रेखा गुप्ता उनके परिवार के सदस्य एवं बच्चे सम्मिलित हुए। श्री राजीव गुप्ता बहुत ही योग्य, सरल एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी है, जिन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य 36 वर्ष महाविद्यालय के कार्य को आगे बढ़ाने में किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय के लिए किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। प्राचार्या महोदया ने उनके जीवन के दूसरी पाली के शुरुआत की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष महोदय ने उनके जीवन के अगले पड़ाव की सुखद अभिव्यक्ति की कामना की। सचिव महोदय ने उनके जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। महाविद्यालय की ओर से डॉ सरला,डॉ श्रद्धा, डॉ शिखा, डॉ शुभी, डॉ निशा, डॉ अनीता, डॉ वंदना, डॉ प्रीति, डॉ अवनीशा एवं ऑफिस स्टाफ श्रीमती प्रियंका, श्री सौरव आदि सभी ने उनके भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए नए जीवन के दूसरी पारी के शुरुआत की सफल शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ इति अधिकारी द्वारा किया गया।