5:43 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

नगर पंचायत उसावा द्वारा चार माह पूर्व बाईपास पर बना नाला पूरी तरह चोक

नगरीय जल निकासी योजना के अंतर्गत नगर पंचायत उसावा द्वारा चार माह पूर्व बने नाला तेजराम वाल्मीकि की पुलिया से कलाबाजों के मकान तक गुरा बाईपास पर नाला पूरी तरह चोक हो गया है जिससे नाले में पानी भरा हुआ है। जरा सी बरसात क्या हुई कि नाला पूरी तरह चोक हो गया। हाल ही में नगर पंचायत उसावा द्वारा इसी नाले पर लगभग 35 लाख रुपया खर्च किया गया है। इतनी बड़ी लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है नगर पंचायत उसावा में लगातार सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है एवं निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं बरती जा रही है। तमाम शिकायतों के बावजूद शासन प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।