1:17 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

भक्तों ने कराया मां भगवती का जागरण, बांटा प्रसाद

भक्तों ने कराया मां भगवती का जागरण, बांटा प्रसाद

बिल्सी। नगर के कछला रोड स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में बीती बुधवार की रात माता रानी के भक्तों ने मां भगवती का जागरण कराया। श्रद्धालुओं ने जागरण में भाग लेकर मां की आराधना की। यहां सबसे पहले भक्तों ने मां का सुंदर दरबार को सजाया। उसके बाद माता रानी की जोत को प्रज्ज्वलित की गई। इसके गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद कलाकारों ने मां भगवती की सुंदर-सुंदर भंटों को सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। बीच-बीच में हनुमान, शंकर-पार्वती, गणेश, मां काली की सुंदर झांकियों को पेश किया गया। आज बृहस्पतिवार की सुबह मां भगवती की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इसको सफल बनाने में मंहत संजय शर्मा, हर्षलता माहेश्वरी, संध्या माहेश्वरी, अनुपम माहेश्वरी, अनुराग माहेश्वरी, कुसुम शर्मा, वेदांत माहेश्वरी, कृष्णा आदि मौजूद रहे।