6:28 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

18 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे घरौनियों का डिजीटल वितरण

बदायूँ: 16 जनवरी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मा० परिषद द्वारा अवगत कराया गया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12.30 बजे से नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है, जिसका दूरदर्शन एवं वेबकास्ट द्वारा सीधा प्रसारण डायट के ऑडीटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा जनता दरबार कक्ष में चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरित की जायेगी। इसके उपरान्त मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्बोधन किया जायेगा। जिसका वेबलिंक के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय के दायित्व निर्धारित किए हैं।
—-