2:51 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

जरीफनगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ 25000/-रु0 इनामिया गौकश अभियुक्त मुस्लिम गिरफ्तार

जरीफनगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ एक वांछित 25000/-रु0 इनामिया गौकश अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा थाना जरीफनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 331/2024 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में प्रकाश में आये अभियुक्त मुस्लिम पुत्र कदीर कुरैशी निवासी भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदांयूँ को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ जरीफनगर तिराहा सहसवान-इस्लामनगर मार्ग ग्राम नाधा से गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण – दिनांक 24.12.2024 की रात्रि में अज्ञात लोगो द्वारा गौवंशीय पशु की हत्या कर गौकशी की गयी जिसमें मे गौकशी में प्रयुक्त उपकरण तथा 50 किग्रा गौवंशीय मांस को बरामद किया गया था मौके पर पुलिस के आने के कुछ व्यक्ति मौके से भाग गये थे विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन तथा अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही से 04 अभियुक्तगण 1. कर्रू उर्फ कल्यान पुत्र यादराम निवासी ग्राम रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर बदायूँ , 2. मुस्लिम पुत्र कदीर कुरैशी 3. मौहम्मद आलम पुत्र स्व0 नन्हे कुरैशी व 4. फखरे आलम पुत्र स्व0 नन्हे निवासी गण ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदांयूँ का नाम प्रकाश में आया जिसमे से अभियुक्तगण कर्रू उर्फ कल्यान को दिनांक 27.12.2024 को तथा अभियुक्त मौहम्मद आलम उपरोक्त को दिनांक 31.12.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा मुस्लिम व फखरे आलम इनकी तलाश की जा रही थी । दिनांक 15.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर इस्लामनगर – सहसवान रोड जरीफनगर तिराहा बहद ग्राम नाधा से पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ करने पर अभियुक्त मुस्लिम पुत्र कदीर निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूँ कि दिनांक 24.12.2024 की रात्रि में मैंने तथा मेरे तीन साथी 1. फकरे आलम पुत्र नन्हे 2. मो0 आलम पुत्र नन्हे निवासीगण ग्राम भवानीपुर खेरू थाना सहसवान जिला बदायूँ व 3. कर्रू उर्फ कल्यान पुत्र यादराम निवासी ग्राम रसूलपुर कला थाना जरीफनगर जिला बदायूँ नें मिलकर महावा नदी के किनारे रसूलपुर के जंगल में एक बछड़ा (बैल) काट दिया था । हम उसके मांस को ले जानें की तैयारी कर रहे थे तभी गस्ती पुलिस मौके पर आ गयी थी,चूंकि रात का समय था इसलिये हम लोग रात का फायदा उठाकर जंगल में छिपते छिपाते भाग गये थे,पुलिस नें हमें तलाश कर पकड़नें का प्रयास किया,लेकिन पकड़ नहीं पाये थे । तभी से हम लोग छिप-छिपाकर इधर उधर रह रहे थे । मेरे दो साथी पुलिस नें पकड़ भी लिये हैं । मैं तथा फकरे आलम जंगलो में छिपकर रह रहे थे , बीती रात मैं कुछ पैसो का इन्तजाम करनें नाधा आया था मैं फकरे का इन्तजार कर रहा था कि पुलिस नें मुझे बीती रात्रि में ही पकड़ लिया था मीट कहां बेचते हो इसके बारे में पूछनें पर बताया कि मीट को हम लोग भवानीपुर व सहसवान जैसे मुस्लिम कस्बो में घरों में बेच देते हैं । इससे पहले भी मैं दो तीन बार गौकशी के मुकदमो में जेल जा चुका हूँ

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

मुस्लिम पुत्र कदीर कुरैशी निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदांयूँ
अपराधिक इतिहास: —–
1.मु0अ0स0 187/2024 धारा 147/323/506 भादवि थाना सहसवान बदांयूँ
2.मु0अ0स0 350/2018 धारा 323/324/504 भादवि थाना सहसवान बदांयूँ
3.मु0अ0स0 352/2021 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सहसवान बदांयूँ
4.मु0अ0स0 354/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 11 पशु क्रूर्रता अधि0 थाना सहसवान बदांयूँ
5.मु0अ0स0 436/2021 धारा 323/324/504/506 भादवि थाना सहसवान बदांयूँ
6.मु0अ0स0 467/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसवान बदांयूँ
7.मु0अ0स0 514/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसवान बदांयूँ
8.मु0अ0स0 620/2023 धारा 2(बी)/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सहसवान बदांयूँ
9.मु0अ0स0 331/2024 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना जरीफनगर बदांयूँ
10.मु0अ0स0 15/2025 धारा 3/25(1बी) आर्मस एक्ट थाना जरीफनगर जनपद बदांयूँ
बरामदगी का विवरण:-
1.एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अश्विनी कुमार थाना जरीफनगर बदांयूँ
2.उ0नि0 श्री मुकेश त्यागी थाना जरीफनगर बदायूँ
3.उ0नि0 श्री दिनेश तिवारी थाना जरीफनगर बदांयूँ
4.हे0का0 691 गौरव चौधरी थाना जरीफनगर बदांयूँ
5.का0 1832 लववीर कुमार थाना जरीफनगर बदांयूँ
6.का0 690 लाखन सिंह थाना जरीफनगर बदांयूँ
7.का0 1779 सुरेन्द्र सिंह थाना जरीफनगर बदांयूँ
8.का0 631 लाला सिंह थाना जरीफनगर बदायूँ