5:43 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

17 जनवरी को होगा लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन

बदायूँ: 16 जनवरी। उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 06 दिसम्बर 2024 समय अपरान्ह 3ः00 बजे से 20 दिसम्बर 2024 समय रात्रि 12ः00 बजे तक यन्त्रों पर अनुदान हेतु ऑन लाईन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार कलैक्ट्रेट बदायूॅँ में जिला स्तरीय गठित समिति के सम्मुख जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा।
उन्होंने इस क्रम में ऑन लाईन यन्त्रों की बुकिंग करने वाले किसानों को सूचित किया है कि निर्धारित तिथि व स्थान पर यन्त्रों की ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।