सिलहरी से अनुरोध पटेल की रिपोर्ट
बीते 10 घंटो से गन्ना मिल बंद होने से किसान परेशान गन्ना लगे वाहनों का लगा जाम मिल प्रशासन ने किसानों को ठंड से बचाव के लिए नहीं लगाये अलाव किसानों में फैला आक्रोश
दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर पेराई सत्र सुरु होने से अब तक कई कई घंटे बंद होने से किसानों के गन्ने की सप्लाई लगातार बाधित हो रही है जिससे किसान बेहद परेशान है मिल गन्ना सट्टा धारक किसानो का कहना है कमिल बार-बार बंद होने से खेतों में खड़ा करना मिल को सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिससे अभी तक किसानों के खेतों में 50 प्रतिशत गन्ना खेतों में खड़ा हुआ है जिस कारण किसानों के खेत खाली न होने के कारण गेहूं की फसल की वोआई नहीं हो पाई है बीते चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर फैक्ट्री बंद हो रही है बीती रात 10:00 बजे से मिल बंद है कठाके की ठंड के चलते मिल परिसर में अपने गन्ना लदें वाहनों के साथ ठहरे किसान जोगिंदर सिंह, तेजपाल सिंह, विमलेश सिंह, विशेष पटेल आदि किसानों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है की मिल प्रशासन द्वारा किसान को ठहरने की अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है किसान खुले आसमान में ठहरने को मजबूर हैं