अध्यक्ष पद पर मुकेश और सचिव पर बागीश बाबू हुए निर्वाचित
बिल्सी। तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया। यहां अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार सिंह वहीं सचिव पद के लिए बागीश बाबू माहेश्वरी को निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव में बार के कुल 70 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी रामनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से अध्यक्ष के लिए मुकेश कुमार सिंह को 36 और मुनीष सक्सेना को 34 मत मिले। जबकि सचिव पद के लिए बागीश बाबू माहेश्वरी को 38 और ब्रजेंद्र भानु को 32 मत ही मिले। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के मुकेश कुमार और सचिव पद के लिए बागीश माहेश्वरी को विजयी घोषित किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिये हेमेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये सोमपाल सिंह, सहसचिव के लिये विपिन कुमार और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिये श्रीराम और कोषाध्यक्ष के लिये देवसिंह, ऑडिटर के लिये संदीप कुमार सक्सेना पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। उन्होने बताया है कि शीघ्र नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।