बिसौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया। जिसमें सभी ने मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ संजीव कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक भारत के एक महान चिंतक, महान देशभक्त, दार्शनिक, युवा संन्यासी, युवाओं के प्रेरणा स्रोत तथा आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा विवेकानंद जी का सपना था भारत को विश्व गुरु बनाना। विशिष्ट अतिथि सभासद आशुतोष पाठक ने स्वामी जी के जीवन और उनके प्रेरणादायक संदेशों पर प्रकाश डाला। इस दौरान काशीराम कालोनी में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को ग्लव्स, मफलर, कैप आदि वितरण किया गया। इस अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी के प्रान्त सह संयोजक मोहित शर्मा, जिला विस्तारक अरुण, जिला सह संयोजक राजीव, जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक स्पर्शी, जिला महाविद्यालय कार्य संयोजक नितिन, तहसील संयोजक अजय, राजेश, अंकुर, दीपक, नीरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।