11:03 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

रोडवेज बस स्टैंड से महाकुंभ मेला प्रयागराज के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

#एकता_का_महाकुम्भ #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व

सदर विधायक बदायूँ महेश चन्द्र गुप्ता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रोडवेज बस स्टैंड से महाकुंभ मेला प्रयागराज के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के प्रारम्भ होने से महाकुम्भ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए इन बसों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह कदम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और यात्रा में सुविधा प्रदान करेगा। उक्त कार्यक्रम में आरएम रोडवेज व जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मय फोर्स के मौजूद रहे।