बिसौली। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने ग्राम बंजरिया खानपुर एवं ग्राम हत्सा की गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने गुड़ व फल खिलाकर गौ सेवा की। उन्होंने गौशाला में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव व सृजन यादव के साथ क्षेत्र के गांव सहावर शाह, भमोरी, बंजरिया खानपुर एवं हत्सा के कॉमन सर्विस सेंटरों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में और तेजी लाई जाए और ज्यादा से ज्यादा किसानों की रजिस्ट्री की जाए। अगर कार्य में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित और केंद्र संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने गौशाला में संरक्षित गोवंशों की देखभाल करने वाले वर्करों को निर्देश दिया की गौशाला में कम्पोस्ट खाद के गड्ढे खुदवा कर कम्पोस्ट खाद बनाया जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन यादव आदि मौजूद रहे।