बिल्सी। बिल्सी क्षेत्र के ज्वेलरी के शौकीन लोगों के लिए बुधवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। नगर पालिका परिषद के पूर्व चैयरमेन एवं बाबा ग्रुप के संचालक अनुज वाष्र्णेय ने नगर के मुख्य बाजार में खुला नया बाबा एंपोरियम ज्वेलर्स नामक शोरूम का भव्य उद्घाटन केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने फीता काट कर किया गया। सबसे पहले चंदौसी से आए पंडित रविकांत शास्त्री द्वारा हवन-यज्ञ कराया गया। जिसमें सभी लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दी। यहां चांदी से लेकर हीरे तक आभूषणों के लिए उत्कृष्ट ज्वेलर्स माना जाने वाला इस शोरूम के खुलने से लोगों को खरीदारी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं महसूस होगी। एक छत के नीचे चांदी व सोने के आभूषणों के साथ कई ब्रांड के डायमंड बाबा एंपोरियम की अलग पहचान बनाती है। अनुज वाष्र्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने ज्वेलर्स की दुकान में हॉलमार्क की ज्वेलरी ही बेचते हैं। आभूषण की गुणवत्ता व मिलावट रहित यानी शुद्धता ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे दुकान में चांदी से लेकर सभी प्रकार के आभूषणों के कई ब्रांड के डायमंड भी उपलब्ध हैं। गुणवत्ता के लिहाज से सभी आभूषणों पर हॉलमार्क होगा। इस बाबा स्कूल के चैयरमेन नरेंद्र बाबू वाष्र्णेय, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य, पुरुषोत्तम टाटा, कमलेश वाष्र्णेय, मेहुल वाष्र्णेय, राजकुमार गुप्ता, रितु गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, रौनक गुप्ता, अर्पित कुमार, कृति वाष्र्णेय, साधना वाष्र्णेय, डा. मेघा, वर्षा गुप्ता, भुवनेश वाष्र्णेय, विजय वाष्र्णेय, टीटू जैन, अमन गुप्ता अन्य मौजूद रहे।