विकासखंड उसावा में राजस्व विभाग द्वारा निशुल्क कंबल वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भइया ने जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराए। उन्होंने कैंप में आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है और उन्होंने जो जिम्मेदारी मुझे दी है वह निभा रहे है जहां भी उनकी जरूरत हो वह हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहते है ।उन्होंने कहा विकासखंड उसावा शिक्षा के क्षेत्र में अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण उन्होंने उसावा में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई है जो की पूर्ण हो चुकी है अगले सत्र से जल्दी विद्यालय में छात्र-छात्राओं का प्रवेश होने वाला है और कक्षाएं संचालित होने वाली है जिससे क्षेत्र के तमाम छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा । विकासखंड उसावा बने पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का फीता काटकर उद्घाटन किया । कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत उसावा धीरेंद्र पाल गुप्ता, नायब तहसीलदार छविराम सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेपाल कश्यप , मंडल अध्यक्ष उसावा राहुल लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी उसावा, थाना अध्यक्ष उसावा वीरपाल सिंह, माखन सिंह, लेखपाल राहुल सिंह, कुलदीप सिंह, सचिन कुमार, विजय कुमार सिंह, राहुल सिंह, आनंद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता राम बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोटर – ऋषभ गुप्ता
