11:36 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी पति सहित चार पर मां-पिता सहित मारपीट कर घर से निकाल देने की रिपोर्ट दर्ज।

*******************/ उझानी बदांयू 15 जनवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासिनी निर्देश पत्नी राजू पाल ने कोतवाली में पति राजू,देवर अनिल , सास शारदा,व रवेन्द्र निवासी रोली पर फैसले को आऐ पिता ओमपाल व मां मुन्नी निवासी ईसापुर कुलैचा थाना अलापुर के साथ मार-पीट कर एक माह के नवजात को छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।