5:43 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

नगर पंचायत उसावा में सुपर्दगी कर्ताओं को नहीं मिल रहा भरण पोषण भत्ता पनपरहा रोष

नगर पंचायत उसावा में लगभग 4 वर्ष पूर्व नगर के लोगों को गौ माता को सुपर्दगी में दिया गया था जिनको नगर पंचायत द्वारा प्रति माह भरण पोषण हेतु धनराशि उनके खाते में भेजी जा रही थी लेकिन वर्तमान में डेढ़ साल से अब तक सुपर्दगी कर्ताओं के खाते में कोई भी पैसा नहीं आने से उनमें रोष पनप रहा है और उन्होंने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी दातागंज को दिया है जिसमें मांग की गई है कि उनको भरण पोषण भत्ता शीघ्र दिलाया जाए । शिकायतकर्ताओं में मुकेश कुमार सिंह, आसाराम, मनोज कुमारी, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा, श्याम बिहारी आदि ।