2:09 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

वैश्यबाड़े में इंटर कॉलेज बनवाने की लताफत हुसैन ने उठाई मांग

वैश्यबाड़े में इंटर कॉलेज बनवाने की मांग

बदायूं

दहगवां ब्लॉक क्षेत्र में एक सरकारी इंटर कॉलेज को लेकर राष्ट्रीय
पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के लताफत हुसैन ने शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री, एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है। कहा है कि ब्लॉक क्षेत्र के लगभग पच्चीस गांव ऐसे हैं जहां आसपास कोई सरकारी इंटर कॉलेज नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण के लिए दूर जाना पड़ता है। छात्र-छात्राओं के अच्छे भविष्य के लिए वैश्यबाड़े में एक सरकारी इंटर कॉलेज खुलना आवश्यक है।