11:13 pm Wednesday , 15 January 2025
BREAKING NEWS

सभासद मोहित सक्सेना द्वारा सातवा सामूहिक खिचड़ी भोज

मकर संक्रांत के अवसर पर एक ओर जहां कुंभ मैं लाखो श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई वहां दूसरी और जगह जगह विभिन्न संगठनों ने जगह जगह दान पुण्य का कार्य किया ,बही सहायतार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष सभासद–पटियाली सराय मोहित सक्सेना द्वारा सातवा सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया और बदायू शहर से विभिन्न लोगो के द्वारा किए गए दान में घर के पुराने ब पहनने योग्य वस्त्रों को भी जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया ,कार्यक्रम स्थल जफा साहब की कोठी पर बदायू बासियो के सहयोग के द्वारा किए गए दान से हजारों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया ,पूरी टीम के अतुलनीय सहयोग के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमे मुख्यता सहयोग धीरज राज शर्मा (महा सचिव), राम बाबू सक्सेना ,कृष्ण बाबू सक्सेना, आशीष ,अमित सक्सेना एडवोकेट , आमोद चाणक्य,मूलचंद्र अशोक कुमार , धर्मेंद्र गौड़ ,दीपक वैश्य , प्रिया वैश्य ,दीपक सक्सेना ,समीर सक्सेना, रूपांक अग्रवाल , अजय गुप्ता,धीरू सक्सेना,विश्वनाथ सक्सेना,दीपेश,मोहित,अभिषेक,अंकुर दीपू वर्मा ,गोल्ड जिम,मोहित वर्मा,अंशु शर्मा, डॉ अशोक शर्मा , बंटी भाई कृष्णा मेडिकल , बा अन्य साथियों के साथ कार्यक्रम सफल हुआ और जिसका समापन सदर विधायक ब पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ब पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना जी के द्वारा हुआ।।