रायपुर में लगे कैंप में 18 ने कराया ओटीएस पंजीकरण
बिल्सी। शासन द्वारा चलाई रही जा रही एक मुश्त समाधान योजना के तहत रायपुर बुजुर्ग में पंचायत भवन के निकट शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 18 लोगों ने यहां पंहुच कर ओटीएस योजना में अपना पंजीकरण कराया। साथ ही विभाग ने करीब तीन लाख रूपए की बकाया धनराशि को भी जमा कराया। अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा विगत 15 दिसंबर से बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण चल रहा है। शिविर में कई उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार, कुंवरपाल, देवकीनन्दन, तेजपाल सिंह, बिलाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे