पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने शहर में सर्दी के मौसम में गरीबों को शहर की सड़कों पर स्वयं जाकर राहगीरों को शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छोटी ज्यारात पर कंबल वितरित किए तथा शहर में गरीब बस्तियों के चौराहों पर अलाव जलवाए तथा नगर पालिका की गौशाला पर भी अलाव चेक किया। बदायूं से सोहेल हमजा की रिपोर्ट
