6:05 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

उसावा – व्यापारियों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उसावा नगर में जय शिव इंटरप्राइजेज और आशु गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठान के सामने नगर के व्यापारियों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया । नगर में जगह-जगह घरों में नगर वासियों ने व्रत रखकर कन्याओं एवं ब्राह्मण, साधु संतों, आदि को खिचड़ी भोज दान कर पुण्य लाभ कमाया । खिचड़ी भोज का आयोजन करने वालों में मुख्यतः आशु गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स वाले, सुमित महाजन मेडिकल वाले, ऋषभ वर्मा सरारफ, सत्यम गुप्ता शू मर्चेंट वाले, संतोष गुप्ता आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे ।
रिपोटर – ऋषभ गुप्ता