।******* कछला बदायूं 14 जनवरी।
कछला गंगा के भागीरथ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पडा। नगर पंचायत ने आवारा गोवंश को पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की । इससे स्नानार्थियों में भारी रोष देखा गया। आवारा पशुओ से आज गंगास्नान करने आने वाले श्रदालुओ को प्रसाद चढाने के लिए बहुत दिक्कत हुई घाट पर नजर बचते ही आवारा गोवंश प्रसाद की थैली खींचकर ले जाते। कई श्रद्धालु आवारा गोवंशो के झुंड से बचने के चक्कर में गिर भी पड़े। वही घाट पर चाट व प्रसाद बेचने वाले भी पूरे दिन अपने सामान को बचाने को इन गोवंश से जद्दोजहद करते दिखाई दिऐ।———****— संजय कश्यप कछला