।****/ उझानी बदांयू 14 जनवरी। नगर में आज मकरसंक्रांति पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में वाल्मीकि बस्ती के शिव मंदिर पर समरसता का पर्व मकर संक्रांति मनाया गया । प्रसाद में मूंगफली और रेवड़ियों का वितरण हुआ।
नगर कार्यवाह पारस शर्मा जी का बौद्धिक रहा।
इस सुअवसर पर भाजपा के जिला प्रतिनिधि मोहित प्रभाकर एडवोकेट, विभांशु,प्रतीक ,मनीष वाल्मीकि, अमन ,विक्की सागर,प्रथम, प्रिंस आदि उपस्थित रहे
