गुरु अमरदास सेवादार सोसाइटी बदायूं की ओर से “लोहड़ी दी रोनक, पंजाबियों दी पहचान” इस साल लोहड़ी गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला बदायूं के पास मनाई गई। इसमें पंजाबी समाज की बेटियों के द्वारा लोहड़ी जलाई गई एवम छोटे छोटे बच्चों के द्वारा अखाड़ा एवं भांगड़ा किया जाएगा पंजाबी समाज के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लियासमाप्ति उपरांत प्रसाद वितरित किया गया इस प्रोग्राम में विशेष रूप से संजय कोचर, गुरप्रीत जुनेजा, गगन धींगरा, यश खुराना, सुभाष कोचर, चंद्रप्रकाश सपड़ा का विशेष योगदान रहा |
