माता रानी के भक्तों ने जागरण से पूर्व कराया भंडारा, उमड़ी भीड़
बिल्सी। सोमवार को नगर के बिसौली-कासगंज बाइपास मार्ग पर स्थित ग्राम देवी मंदिर पर माता रानी के भक्तों ने देवी जागरण से पहले यहां एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। प्रसाद पाने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पंहच कर लोगों को माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने बताया कि रात को यहां माता रानी का जागरण किया जाएगा। सुबह आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसको सफल बनाने में यादराम माहेश्वरी, पन्नालाल, अंकित माहेश्वरी, ज्वालाप्रसाद, नवनीत शर्मा, अरविंद कुमार, धर्मपाल, नरेश चंद्र, रामचरन लाल, विशाल सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक कुमार, ख्यालीराम, ललतेश कोहली आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा।