3:40 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने आधा दर्जन गांव में लगे शिविरों का निरीक्षण किया

बिसौली। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने आधा दर्जन गांव में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। कई शिविरों में लगे कर्मियों ने बताया कि बेहतर नेटवर्क ना मिलने के कारण साइट सही तरीके से नहीं संचालित हो रही है, अथवा स्लो चल रही है। उन्होंने बताया की शुरुआत में तकनीकी दिक्कतों से काम प्रभावित रहा, लेकिन अब तेजी से हो रहा है। इसके अलावा आधार और खतौनी में अलग-अलग नाम लिखे होने की समस्या भी आ रही है। दोनों जगह अलग-अलग नाम होने से साइट पर प्रपत्र अपडेशन फेल हो रहा है। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने केंद्र संचालकों एवं ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।