बिसौली। बांट माप विभाग ने छापामार अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों के चालान किए हैं। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सोमवार को बांट माप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया बुध बाजार कुढ़ोली मोड़ एवं बिल्सी रोड पर प्रवर्तन कार्य किया गया। जिसमें अनियमितता पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धाराओं के तहत कुल 6 चालान किए गए। प्रवर्तन कार्य में पेट्रोल पंपों पेस्टीसाइड की दुकानों किराना की दुकानों भवन सामग्री की दुकानों खलचोकर की दुकानों आदि की जांच की गई।
