आज दिनाकं 13.01.2025 को जिलाधिकारी, बदायूँ श्रीमति निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य चौराहों व प्रमुख स्थानों एवं संवेदनशील स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग कर पिकेट, पीआरवी एवं बैरियर आदि स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थानों से रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीमों व चीता मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, तथा सम्बन्धित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आमजनमानस से संवाद कर कुशलता जानकर कानून/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया।
