5:10 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

एसोसिएशन वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष नेम सिंह महासचिव पद के लिए एडवोकेट संदीप कुमार सक्सेना निर्वाचित घोषित

एसोसिएशन वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष नेम सिंह महासचिव पद के लिए एडवोकेट संदीप कुमार सक्सेना निर्वाचित घोषित किए गए।

सहसवान (बदायूंँ) सहसवान तहसील परिसर में बार एसोसिएशन वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष एवं महासचिव पद पर हुए मतदान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नेम सिंह यादव एडवोकेट तथा महासचिव पद के लिए एडवोकेट संदीप कुमार सक्सेना निर्वाचित घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट नेम सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रतिनिधि श्याम कुमार गुप्ता एडवोकेट को 43 मतों से पराजित कर दिया नेम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष पद के लिए तथा महासचिव पद पर एडवोकेट संदीप कुमार सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बादाम सिंह यादव को दो मतों से पराजित कर दिया महासचिव पद पर संदीप कुमार सक्सेना निर्वाचित घोषित किए गए।
अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट नेम सिंह यादव को 66 मत श्याम कुमार गुप्ता एडवोकेट को 23 मत तथा रागिव अली एडवोकेट को मात्र 15 मात्र प्राप्त हुए वही महासचिव पद पर एडवोकेट संदीप कुमार सक्सेना ने सीधे मुकाबले में एडवोकेट बादाम सिंह यादव को मात्र दो मतों से पराजित कर दिया संदीप कुमार सक्सेना को 53 मत तथा बादाम सिंह यादव को मात्र 51 मत प्राप्त हुए।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर अनेक पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बार एसोसिएशन सभागार में 108 मतदाताओं में 104 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया मतदान के उपरांत तत्काल मतो की गिनती की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नेम सिंह यादव तथा महासचिव पद के लिए संदीप कुमार सक्सेना निर्वाचित घोषित किए गए।
बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष नेम सिंह यादव तथा महासचिव संदीप कुमार सक्सेना को निर्वाचित घोषित करने की घोषणा मिलते ही अधिवक्ताओं ने फूल मलाए पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरण कर उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर भारी तादाद में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

/रविशंकर