6:16 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में हर्षोल्लास से मनाई गयी लोहडी और मकर संक्राँति

ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में बेटियों के लिए समर्पित लोहडी और समरसता का पर्व मकर संक्राति बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.सांस्कृतिक कार्यक्रमों में
शिक्षिकाओं ने पारम्परिक पँजाबी परिधानों में पँजाबी गानो पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवाणी और सरस्वती वंदना से हुई. प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा लोहडी और मकर संक्रातिं दोनो ही ऐसे सामाजिक पर्व हैं, जो सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा देते हैं. लोहडी बेटियों के लिए समर्पित है तो मकर संक्रातिँ समरसता का पर्व है.संचालन कर रहे हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक ने भीलोहडी के महत्व पर प्रकाश डालकर सभी का आभार व्यक्त किया.
शिक्षक शिक्षिकाओं ने संयुक्त रुप से लोहडी दहन किया. रेबडी, मूँगफली और मक्का के फूलों का भोग लगाया. भाँगडे की ध्वनि पर सभी ने जमकर पँजाबी नृत्य किया और खिचडी सहभोज के साथ एक दूसरे को लोहडी और मकर संक्रातिँ की शुभकामनाएँ दी.
विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता , निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने बच्चों को लोहडी की बधाई बाँटी.
इस दौरान विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव और परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा सहित सभी शिक्षकगण और शिक्षिकाए मौजूद रही !