लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम
पंजाबी समाज सेवा समिति रजि०बदायूं के द्वारा आज शाम को फोर लिफ होटल कंट्री इन के बाहर पंजाबी समाज के द्वारा बेटियों से लोहड़ी जलवाई गई। इसमें पंजाबी समाज की बेटियों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी जलवाई गई इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने भांगड़ा डांस किया पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक नारंग जी के द्वारा आए हुए सभी समाज का धन्यवाद किया गया इसके उपरांत लोहड़ी का प्रसाद मूंगफली रेबड़ी फुले बांटे गए। पंजाबी समाज सेवा समिति के सभी मेंबर उनके परिवार व पंजाबी समाज के बहुत से सज्जनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इसके उपरांत होटल फॉर लीफ के हाल में पंजाबी समाज सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया जिसमें परिवार की बच्चियों व बच्चों के द्वारा डांस व अन्य प्रस्तुतियां दी गई उन बच्चों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया मंच का संचालन अनमोल आहूजा द्वारा किया गया इस प्रोग्राम में समिति के सभी सदस्य व उन परिवार उपस्थित हुए
समिति के महासचिव श्री राजेंद्र अनेजा एवं अध्यक्ष श्री अशोक नारंग जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।