10:17 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

लाइन की कराई मरम्मत, पांच घंटे ठप रही बिजली

लाइन की कराई मरम्मत, पांच घंटे ठप रही बिजली

बिल्सी। उझानी से नगर क्षेत्र के बिजलीघर को आ रही मुख्य लाइन में रविवार को विभाग ने कुछ मरम्मत का कार्य कराया। जिसके कारण नगर क्षेत्र की आपूर्ति करीब पांच घंटे तक ठप रही। अवर अभिंयता दिनेश कुमार ने बताया कि उझानी-बिल्सी के मध्य स्थित गांव पाल का नगला के निकट मुख्य लाइन से कुछ पेड़ टकराने के कारण आए दिन लाइन में फाल्ट हो रहे थे। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली आए दिन कई-कई घंटे बाधित हो जाती थी। रविवार को इसकी मरम्मत के लिए लाइन पर कार्य कराया गया। जिससे नगर की बिजली पांच घंटे तक ठप रही। शाम को पांच बजे आपूर्ति को बहाल कर दिया गया। बिजली के ठप रहने से उपभोक्ता बेहद परेशान रहे। साथ ही इस दौरान नगर की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रही।