पिंडौल में 15 से शुरु होगी भागवत कथा
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव पिंडौल में होली चौक के निकट स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर 15 से 21 जनवरी तक श्रीमदभागवत कथा आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर यहां तैयारियां शुरु कर दी गई है। राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 15 जनवरी को सुबह 10 बजे गांव में महिलाओं द्वारा एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही दोपहर दो बजे से कथावातक गौरव देव शर्मा के मुखारबिंद से कथा सुनाई जाएगी। अंतिम दिन 22 जनवरी को गांव में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।