बदांयू 12 जनवरी। आज दोपहर एक बजे के करीब घटपुरी स्टेशन के पास गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन एक एंगल टूटकर रेलवे की ओएचई लाइन पर गिर गया जिससे ट्रेन घटपुरी पर एक घंटा खडी रही। वही आसपास के स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें खडी रही। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार आज दोपहर कासगंज से चलकर बरेली जाने वाली ट्रेन संख्या 55327 जैसे ही घटपुरी पहुंची पावर सप्लाई बंद हो गई आनन-फानन कंट्रोल रूम फोन किया गया । आस-पास देखने पर पता चला कि एंगल गिरने से सप्लाई बाधित है। बरेली से टावर बैगन पहुंचने पर एक घंटे बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इसकी वजह से कई ट्रेनें उझानी,बितरोई, बदायूं के स्टेशनों पर खडी रही। सोम्य सोनी
