महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में महर्षि महेश योगी जी के 108वें जन्म दिवस को महर्षि ज्ञान युग दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, प्रधानाचार्य जी एवं योग की शिक्षिका अर्चना झा जी एवं कुशलकांत राठौर जी के द्वारा गुरु परंपरा पूजन कर महर्षि जी एवं स्वामी विवेकानंद जी चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया तथा प्राणायाम एवं भावातीत ध्यान का अभ्यास किया गया तत्पश्चात अर्चना झा जी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी के समक्ष हिमाद्रि संकल्प का पाठ किया गया। प्रधानाचार्य के के वर्मा जी ने वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी के संदेश को सब के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के माध्यम से विश्व की शांति का संदेश दिया गया तथा महर्षि महेश योगी जी के जीवन से संबंधित तथ्यों को बताया गया। इस कड़ी में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि दीपमाला गोयल जी के द्वारा कहा गया कि योग, ध्यान और गति यह तीनों चीजें हमारे शरीर के लिए आवश्यक है महर्षि जी के ज्ञान रूपी ध्यान एवं योग के माध्यम से हम अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते हैं तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय बदायूं में कार्यरत राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल जी द्वारा बताया गया की मन को एकाग्र कैसे करें? और महर्षि महेश योगी जी द्वारा बताए गए ध्यान, योग के माध्यम से हम कैसे अपनी आंतरिक शक्तियों को भी जागृत कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कक्षा 8 के अक्षत पाराशरी के द्वारा महर्षि महेश योगी जी को समर्पित एक कविता भी सुनाई गई एवं वीडियो के माध्यम से महर्षि जी के जीवन की स्मृतियों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना झा जी के द्वारा किया गया तथा अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।
