5:40 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

व्यक्ति गलत काम करके रावण व कंस हो जाता है : संजीव रूप

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के .यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया ! श्रद्धालुओं ने यज्ञ अग्नि में पवित्र आहुतियां दी ! सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा ” राम के साथ रावण को तथा कृष्ण के साथ कंस को याद किया जाता है ! श्री राम और श्री कृष्ण जहाँ सत्य का अच्छाई का प्रतीक है वही रावण और कंस बुराई के प्रतीक हैं ! रावण और कंस भी मनुष्य थे किंतु वह गंदे आचरण तथा दुष्ट कर्मों के कारण संसार में अपयश को प्राप्त हुए किंतु श्री राम और श्री कृष्णा अपने शुभ कर्म तथा शुभ आचरण के कारण यशस्वी हुए । अतः हमें यह सदा ध्यान रखना चाहिए कि व्यक्ति गलत काम करके रावण और कंस हो जाता है अच्छे काम करने से ही वह श्री राम और श्री कृष्ण जैसा बन पाता है ! इसीलिए जब राम का चित्र देखो तब रावण का भी चित्र जरूर देखो कि जिससे याद रहे कि रावण का रास्ता नहीं अपनाना राम का ही मार्ग अपनाना है ! कु० ईशा आर्य कु मोना आर्य ने सुंदर भजन सुनाए ! श्रीमती संतोष कुमारी श्रीमती कमलेश कुमारी ‘ श्रीमती रेखा रानी ‘ मिथिलेश कुमारी , पंजाब सिंह , नीरेश कुमार मास्टर साहब सिंह आदिमौजूद रहे !